कोरोना के बीच मदर डेरी ने उठाया बड़ा कदम, नहीं होगी फल-सब्जी की किल्लत

दिल्ली-एनसीआर में फल-सब्जी की किल्लत ना हो इसके लिए मदर डेरी बड़ा कदम उठाया है। जिसमें फलों और सब्जियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आपूर्ति को दोगुनी कर दिया है।

Avatar Written by: March 28, 2020 3:53 pm

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के चलते देश में लॉकडाउन हो गया है। जिससे लोगों में डर है कि जरूरी सामान खत्म ना हो जाये। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में फल-सब्जी की किल्लत ना हो इसके लिए मदर डेरी बड़ा कदम उठाया है। जिसमें फलों और सब्जियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आपूर्ति को दोगुनी कर दिया है।

mother dairy plant

मदर डेरी ने दिल्ली-एनसीआर में फलों और सब्जियों के अपने प्रोडक्शन को बढ़ाकर प्रतिदिन 300 टन से ज्यादा कर दिया है। वहीं ‘सफल’ के बिजनेस हेड प्रदीप्त साहू ने कहा, ”लॉकडाउन से पहले हम अपने सफल रिटेल स्टोर्स के जरिए दिल्ली-एनसीआर में 160-180 टन फलों एवं सब्जियों की आपूर्ति करते थे। अब, हम प्रतिदिन 300 टन की आपूर्ति कर रहे हैं।”

उनका कहना है कि कंपनी इसे बढ़ाकर 400 टन करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मजदूरों की कमी और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े मुद्दे हैं, लेकिन इनके बावजूद कंपनी स्थिति को मैनेज कर रही है।

mother dairy

उन्होंने आगे बताया कि मदर डेयरी महाराष्ट्र से प्याज एवं उत्तर प्रदेश के आगरा से आलू खरीद रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी को केरल से अनानास एवं नारियल एवं आंध्र प्रदेश से मौसमी मंगाने में दिक्कत पेश आ रही है। देश में लॉकडाउन की स्थिति के बीच फलों और सब्जियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में मदर डेयरी ने ये प्रभावी उपाय किए हैं।