newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, कच्चे तेल में भी तेजी

श्विक बाजारों में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की मंहगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी रखा। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन तेजी बनी हुई

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की मंहगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी रखा। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन तेजी बनी हुई थी। ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 40 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।

petrol diesel shots new

देश की राजधानी दिल्ली में इन 10 दिनों में पेट्रोल 5.47 रुपए लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 5.82 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 47 पैसे, 45 पैसे, 45 पैसे, 41 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 57 पैसे, 51 पैसे, 54 पैसे और 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

petrol pump

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 76.73 रुपये, 78.55 रुपये, 83.62 रुपये और 80.37 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 75.19 रुपये, 70.84 रुपये, 73.75 रुपये और 73.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर मंगलवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 39.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 39.99 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा। पिछले सत्र में ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब चार फीसदी की तेजी आई थी।

Petrol & Diesel

वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 37.23 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान डब्ल्यूटीआई का भाव 37.44 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।