newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चा तेल तेज

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया।

नई दिल्ली।  पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 71.94 रुपये, 74.58 रुपये, 77.60 रुपये और 74.73 रुपये प्रति लीटर पर बना बना हुआ है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 64.87 रुपये, 67.19 रुपये, 67.98 रुपये और 68.50 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

petrol priceएक दिन पहले पेट्रोल का भाव फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर कम हो गया था। डीजल का दाम भी दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर घट गया था।
Corona Virus
चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते तेल की मांग में कमजोरी रहने की आशंकाओं के बीच बीते कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ था। लेकिन चीन में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए गए उपायों से यह आशंका अब छटने लगी है। जिससे तेल के दाम में तेजी लौटी है।


अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 54.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटी के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 50.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।