newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gold-Silver Pirce, 6 Feb 2023: सोना-चांदी खरीदने वालों की चमकी किस्मत, जानें अपने शहर के दाम

price of Gold and Silver : सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। उधर, अगर राष्ट्रीय स्तर पर सोना-चांदी की कीमत की बात करें, तो 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 57432 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 67599 रुपये है।

नई दिल्ली। अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यकीन मानिए इससे अच्छा मौका आपके लिए नहीं हो सकता है, क्योंकि आज यानी की 6 फरवरी को सोना-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में आपके लिए इससे अच्छा मौका सोना-चांदी को खरीदने का कभी नहीं हो सकता है। चलिए अब आगे हम आपको भूमिकाओं के सैलाब में ना बहाते हुए सीधा आज के दाम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

सोना-चांदी की कीमत

आपको बता दें कि सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। उधर, अगर राष्ट्रीय स्तर पर सोना-चांदी की कीमत की बात करें, तो 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 57432 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 67599 रुपये है। ध्यान रहे कि इससे पहले शुक्रवार को सोने की कीमत में 24 कैरेट का शुद्ध सोना 57788 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो कि आज यानी की सोमवार को 57432 पर आ चुका है। 916 शुद्धता वाला सोना आज 52608 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 43074 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होग गया। इसके अलावा अगर चांदी की बात करें, तो इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67599 रुपये की हो गई है।

ऐसे जानें अपने शहर के दाम

इसके अलावा अगर आपको अपने शहर के दाम जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। ऐसा करके आप चाहे तो अपने शहर में चल रहे सोना चांदी के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी सोना-चांदी के दाम जान सकते हैं। www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जाकर आप अपने शहर में चल रहे सोना-चांदी के बारे में जान सकते हैं। बता दें कि सोना-चांदी की कीमत में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है। प्रतिदिन नए दाम जारी किए जाते हैं, लेकिन शनिवार और रविवार को सोना-चांदी के दाम जारी नहीं किए जाते हैं। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि आगामी दिनों में सोना-चांदी के दाम क्या रुख अख्तियार करते हैं।