newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Railway: शाकाहारी यात्रियों को रेलवे का खास तोहफा, जानकर आप भी बोलेंगे ‘वाह दिल जीत लिया’

Indian Railway: अगर आप सफर के दौरान इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी (IRCTC) ई-कैटरिंग वेबसाइट या फूड ऑन ट्रैक एप पर बुकिंग कर सकेंगे। यात्रियों को ट्रेन छूटने से कम से कम दो घंटे पहले पीएनआर नंबर (PNR Number) के साथ अपने ऑर्डर को बुक करना होगा। ऑर्डर करने के बाद ये आपकी सीट पर पहुंच जाएगा। 

नई दिल्ली। क्या आप ट्रेन से सफर करते हैं, अगर हां, तो आप ये बात जानते ही होंगे कि अक्सर लंबी दूरी में खाने को लेकर परेशानी उठानी पड़ती है। खास उन लोगों को जो कि लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। ऐसे लोग प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते हैं और पैंट्री कार के भोजन को लेकर भी इन्हें शक रहता है। यही कारण है कि इन्हें भूखे ही यात्रा करनी पड़ती है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, रेलवे अपने शाकाहारी यात्रियों को एक ऐसा तोहफा दिया है जिसे जानने के बाद आप भी ‘वाह’ कहेंगे। चलिए अब बताते हैं आखिर रेलवे ने शाकाहारी यात्रियों को क्या तोहफा दिया है।

Indian Railway

बता दें, भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सब्सिडियरी IRCTC ने इस्कॉन के साथ करार किया है। रेलवे के इस कदम के बाद अब सप्ताह के सातों दिन यात्री इस्कॉन मंदिर के रेस्टोरेंट गोविंदा (Govinda Restaurant) से खाना मंगा सकेंगे। इस्कॉन और आईआरसीटीसी के बीच हुए इस करार के तहत फिलहाल पहले चरण में राजधानी दिल्ली के  हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से ये इस सुविधा को शुरू किया गया है। जल्द ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते इसे देश के दूसरे रेलवे स्टेशनों में भी शुरू किया जाएगा। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो कि सफर के दौरान साफ और शुद्ध शाकाहारी भोजन की तलाश में रहते हैं।

train

खाने में मिलेंगी ये चीजें

आईआरसीटीसी की तरफ से कहा गया कि इस सुविधा को धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। पहले चरण में शुरू की गई इस योजना को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो इसे बाकी स्टेशनों में भी शुरू किया जाएगा। फिलहाल इस करार के तहत लोगों को मेन्यू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली की वेज बिरयानी, पनीर से बनी डिशेज, नूडल्स, दाल मक्खनी समेत कई डिश मिलेंगी।

किस तरह से उठाएं सर्विस का फायदा

अगर आप सफर के दौरान इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी (IRCTC) ई-कैटरिंग वेबसाइट या फूड ऑन ट्रैक एप पर बुकिंग कर सकेंगे। यात्रियों को ट्रेन छूटने से कम से कम दो घंटे पहले पीएनआर नंबर (PNR Number) के साथ अपने ऑर्डर को बुक करना होगा। ऑर्डर करने के बाद ये आपकी सीट पर पहुंच जाएगा।