newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट के बीच RBI का बड़ा ऐलान, रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में की कटौती

रेपो रेट की यह कटौती आरबीआई इतिहास की सबसे बड़ी है। रेपो रेट कटौती का फायदा होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को मिलने की उम्मीद है। 

मुंबई। कोरोनावायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए छेड़ी गई जंग में आर्थिक मोर्चे पर बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती की। लघु अवधि के लिए वाणिज्यिक बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज पर आरबीआई की प्रमुख ब्याज दर अर्थात रेपो रेट को 75 आधार अंक घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया गया। साथ ही आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंकों की कटौती की है।

RBI Governor Shaktikanta Das

रेपो रेट की यह कटौती आरबीआई इतिहास की सबसे बड़ी है। रेपो रेट कटौती का फायदा होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को मिलने की उम्मीद है।

RBI Governor Shaktikanta Das

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से कैश फ्लो में आई चुनौती से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके 3 प्रतिशत कर दिया गया है। यह एक साल तक की अवधि के लिए किया गया है।आरबीआई गवर्नर के मुताबिक सभी कमर्शियल बैंकों को ब्याज और कर्ज अदा करने में 3 महीने की छूट दी जा रही है। इस फैसले से 3.74 करोड़ रुपये की नकदी सिस्टम में आएगी।