newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.85 फीसदी हिस्सा 9,093.6 करोड़ रुपये में खरीदेगी अबू धाबी की Mubadala

अबू धाबी की का सोवरेन फंड मुबाडाला इन्वेस्टमेंट रिलायंस जियो में 1.85 फीसदी हिस्सा 9,093.6 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इसकी जानकारी देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 5 जून को दी।

नई दिल्ली। अबू धाबी की का सोवरेन फंड मुबाडाला इन्वेस्टमेंट रिलायंस जियो में 1.85 फीसदी हिस्सा 9,093.6 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इसकी जानकारी देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 5 जून को दी।

रिलायंस कंपनी के मुताबिक मुबाडाला इन्वेस्टमेंट जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.85 फीसदी 9,093.6 करोड़ रुपये में खरीदेगी। यह निवेश इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और इंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये पर तय हुआ है।

इस निवेश के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स ने 6 हफ्ते के कम सयम में अभी तक दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी और ग्रोथ इन्वेस्टर्स से 87,655.35 करोड़ रुपये जुटा चुका है। इन इन्वेस्टर्स में फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर और मुबाडाला इंवेस्टमेंट शामिल हैं।

mukesh-ambani-jio-ril

मुबाडाला इन्वेस्टमेंट

मुबाडाला इन्वेस्टमेंट की बात करें तो ये अबू धाबी की Global Investment कंपनी है। इन्वेस्टमेंट अबू धाबी की Sovereign Investor है। ये अबू धाबी सरकार की ग्लोबल पोर्टफोलियो मैनेजर है। 5 महाद्वीपों में 229 अरब डॉलर का पोर्टफोलियो मैनेजमेंट करती है।

jio

डील की जरूरी मंजूरियां बाकी

बताते चलें कि ये डील रेग्युलेटरी और दूसरी जरूरी मंजूरियों के अधीन है। इस डील के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मॉर्गन स्टेनली और एजेडबी एंड पार्टनर्स को वित्तीय सलाहकार बनाया है। वहीं, Davis Polk & Wardwell को लीगल काउंसल नियुक्त किया गया है।