newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Retail Inflation: आम आदमी के लिए अच्छी खबर, जुलाई में खुदरा महंगाई दर में दर्ज की गई गिरावट

Retail Inflation: यद्दपि, यह रिजर्व बैंक के तय आंकड़े से ज्यादा हैं। जुलाई में लगातार खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के तय आंकड़े से ऊपर बनी हुई है। बता दें कि इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई दर के अपने अनुमान को 5.7 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसद कर दिया है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष दल केंद्र की मोदी पर हमला बोल रही है। वहीं दूसरी ओर महंगाई से त्रस्त आम आदमी के लिए आज एक अच्छी खबर सामने आई है। शुक्रवार को खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के मोर्चे से एक राहत भरी खबर आई है। महंगाई के मोर्च के लिहाज से केंद्र सरकार के लिए गुड फ्राइडे साबित हुए है। दरअसल जुलाई माह में खुदरा महंगाई दर में कमी दर्ज की गई है। इस महीने में महंगाई दर 7 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गई है। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71% रहा है, जबकि बीते महीने जून में ये 7.01 फीसदी था। इससे पहले मई में 7.04 प्रतिशत, अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था।

Retail Inflation

बताते चले कि कच्चे तेल सहित कई कमोडिटी के कीमतों में कमी के चलते जुलाई माह में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के घटने से माल ढुलाई में गिरावट देखी गई है। जिसका नतीजा है कि महंगाई में कमी आई है।

यद्दपि, यह रिजर्व बैंक के तय आंकड़े से ज्यादा हैं। जुलाई में लगातार खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के तय आंकड़े से ऊपर बनी हुई है। बता दें कि इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई दर के अपने अनुमान को 5.7 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसद कर दिया है। सरकार ने आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशत पर 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ रखने के लिए अनिवार्य किया है।