Share Market : सपाट खुलने के बाद करीब 397 अंक टूटा सेंसेक्स

Share Market : देश के शेयर बाजार (Share Market) सोमवार को तकरीबन सपाट खुला, लेकिन कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच जल्द ही प्रमुख संवेदी सूचकांकों में भारी गिरावट आ गई। सेंसेक्स (Sensex)  397 अंक फिसलकर 49,461 पर आ गया और निफ्टी (Nifty) में भी करीब 100 अंकों की गिरावट आई।

आईएएनएस Written by: March 22, 2021 10:58 am
sensex red

मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) सोमवार को तकरीबन सपाट खुला, लेकिन कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच जल्द ही प्रमुख संवेदी सूचकांकों में भारी गिरावट आ गई। सेंसेक्स (Sensex)  397 अंक फिसलकर 49,461 पर आ गया और निफ्टी (Nifty) में भी करीब 100 अंकों की गिरावट आई। सेंसेक्स सोमवार सुबह 9.34 बजे बीते सत्र से 164.51 अंकों यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 49,693.73 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 34.35 अंकों यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 14,709.65 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 20.53 अंकों की बढ़त के साथ 49,878.77 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,460.90 तक फिसला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 7.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,736.30 पर खुला और 14,738.95 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,644.95 पर आ गया।

एशिया के अन्य बाजारों से भी कोई बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था। बाजार के जानकार बताते हैं कि बांड बाजार में मजबूती आने से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहेगा। उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स में मजबूती बनी हुई थी। जबकि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी के साथ कारोबार चल रहा था।