newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 10,500 के ऊपर चला गया।

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 10,500 के ऊपर चला गया। सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 91.42 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 35,726.37 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 22.20 अंकों की तेजी के साथ 10,473.65 पर बना हुआ था।

SENSEX

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला और 35,261.92 तक लुढ़का, लेकिन बाद में रिकवरी आई और सेंसेक्स 35,943.10 तक चढ़ा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 10,334.30 पर खुलने के बाद 10,529.55 तक उछला।

sensex

बता दें कि मंगलवार को होली के त्योहार के अवसर पर अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा।