सेंसेक्स में 500 अंकों का उछाल

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 571 अंकों तक उछला वहीं, निफ्टी 179 अंकों से ज्यादा उछला।

Avatar Written by: March 3, 2020 10:31 am

मुंबई।विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 571 अंकों तक उछला वहीं, निफ्टी 179 अंकों से ज्यादा उछला।

सुबह 10 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 441.65 अंकों यानी 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 38,585.67 पर जबकि निफ्टी 171.75 अंकों यानी 1.54 फीसदी की तेजी के साथ 11,304.50 पर बना हुआ था।

Share-market-sensex
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 336.87 अंकों की तेजी के साथ 38,480.89 पर खुला और 38,715.86 तक उछला।

NSE 1

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 84.8 अंकों की तेजी के साथ 11,217.55 पर खुला और 11,312.65 तक चढ़ा।

एक दिन पहले की गिरावट से उबरते हुए घरेलू शेयर बाजारों में आज लिवाली का माहौल बना हुआ है। यही कारण है कि बीएसई के सभी सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई में बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल चल रहा है। इसके अलावा ऑटो, आईटी, हेल्थकेयर, मेटल, टेक, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी लिवाली का माहौल बना हुआ है।

बीएसई-30 की 29 कंपनियां हरे निशान में

शुरुआत में बीएसई-30 की 29 कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही हैं, जबकि एकमात्र पावरग्रिड 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रही है। बीएसई-30 में सनफार्मा 3.63 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर बनी हुई है। इसके अलावा टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजी, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी का माहौल दिख रहा है। निफ्टी-50 में भी एकमात्र पावरग्रिड के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।