newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बाजार ने जोश के साथ किया नए साल का स्वागत, सेंसेक्स, निफ्टी तेज

बाजार ने नए साल 2020 का स्वागत उत्साह के साथ किया। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था।

मुंबई। बाजार ने नए साल 2020 का स्वागत उत्साह के साथ किया। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.58 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 104.25 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 41,357.99 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 30.55 अंकों यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 12,199 पर बना हुआ था।

Share Market

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 41,349.36 पर खुला और 41,443.52 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,253.74 पर बंद हुआ था।

share market

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी तेजी के साथ 12,202.15 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,222.20 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 12,168.45 पर बंद हुआ था।