newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में राहत, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ्टी में भी तेजी

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 32,000 के ऊपर तक उछला,जबकि निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 9,400 के ऊपर तक चढ़ा।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 32,000 के ऊपर तक उछला,जबकि निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 9,400 के ऊपर तक चढ़ा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 540.19 अंकों यानी 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 31,930.26 पर कारोबार कर रहा था।

BSE

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 191.05 अंकों यानी 2.08 फीसदी की बढ़त के साथ 9,388.45 पर बना हुआ था। सेंसेक्स इससे पहले सुबह बढ़त के साथ 31,611.57 पर खुला और 32,047.98 तक उछला, जबकि निचला स्तर 30,745.19 रहा। निफ्टी 9,285.40 पर खुला और 9,403.80 तक उछला, जबकि निचला स्तर 9,016.85 रहा।

Share market

आपको बता दें कि घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को फिर बिकवाली बढ़ने के कारण सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 2,000 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 550 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 93,400 के नीचे आ गया था।

sensex

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे पिछले सत्र से 2,063.33 अंकों यानी 6.05 फीसदी की गिरावट के साथ 32,040.15 पर बना हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 547.85 अंकों यानी 5.50 फीसदी की गिरावट के साथ 9,407.35 पर कारोबार कर रहा था।