Share Market : शेयर बाजार में तेजी, हरे निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market : सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में शानदार तेजी (Share Market Boom) है। बीएसई (BSE) सेंसेक्स (SENSEX) 600.34 अंक ऊपर 37,153.94 पर और निफ्टी (Nifty) 176.80 अंक ऊपर 10,982.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Avatar Written by: September 25, 2020 1:33 pm

मुंबई। सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में शानदार तेजी (Share Market Boom) है। बीएसई (BSE) सेंसेक्स (SENSEX) 600.34 अंक ऊपर 37,153.94 पर और निफ्टी (Nifty) 176.80 अंक ऊपर 10,982.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आज आईटी और फार्मा स्टॉक्स में शानदार खरीदारी है।

sensex-1

एचसीएल टेक के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। आईटी दिग्गज टीसीएस का शेयर भी 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। सिप्ला का शेयर भी 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा अदानी पोर्ट के शेयर में भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

Share-market-sensex

गिरने वाले शेयर में बीपीसीएल 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि एसबीआई लाइफ के शेयर में भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। सुबह बीएसई 438.29 अंक ऊपर 36,991.89 पर और निफ्टी 104.85 अंक ऊपर10,910.40 के स्तर पर खुला था।

sensex F1

कल यानी गुरुवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही। बीएसई 1114.82 अंक (2.96%) नीचे 36,553.60 अंकों पर और निफ्टी 326.30 अंक (2.93%) लुढ़ककर 10,805.55 पर बंद हुआ था। ऑटो, बैंकिंग और आईटी में भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में गिरावट की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत और यूरोप के कुछ देशों में दोबारा लॉकडाउन की खबर रही। दूसरी ओर घरेलू मार्केट में निवेशकों का सेकंडरी मार्केट के बजाय प्राइमरी मार्केट की ओर जाना भी भारी गिरावट का कारण बना।