Share Market : सिर्फ ₹11 के शेयर ने दिया 175% रिटर्न, इसके बाद राइट्स इश्यू के जरिए शेयर बांटेगी ये कंपनी

Share Market : Transwarranty Finance लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है। बीते कारोबारी दिन कंपनी के शेयर का भाव 10.60 रुपये था। पिछले 3 वर्षों में, स्टॉक ने 174.36% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 1 वर्ष में स्टॉक में 86.55% की बढ़ोतरी देखी गई है।

Avatar Written by: October 26, 2022 8:14 pm

नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी यह दिवाली शेयर मार्केट के लिए उतार-चढ़ाव भरी रही। टाइटन के शेयर में अचानक उछाल देखा गया तो कई कंपनियों के शेयर धड़ाम से नीचे भी गिरे। इसी बीच शेयर बाजार में लिस्टेड नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Transwarranty Finance लिमिटेड ने राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि तय की है। कंपनी की ओर से दी जानकारी के मुताबिक 4 नवंबर, 2022 को रिकॉर्ड तिथि मानी जाएगी। जानकारी के मुताबिक राइट्स इश्यू के तहत कंपनी 1:1 से शेयर जारी करेगी।

गौर करने वाली बात ये है कि सभी कंपनियां पूंजी जुटाने को राइट्स इश्यू लेकर आती हैं। इसके तहत नए शेयर जारी किए जाते हैं और इसे खरीदने का पहला मौका मौजूदा शेयरधारकों को दिया जाता है। इस प्रकार से Transwarranty Finance लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारक राइट्स इश्यू के तहत शेयर ले सकेंगे।

मात्र 11 रुपये का है इस वक्त कंपनी का शेयर: अगर आप इस कंपनी के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो आपको बता दें कि Transwarranty Finance लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है। बीते कारोबारी दिन कंपनी के शेयर का भाव 10.60 रुपये था। पिछले 3 वर्षों में, स्टॉक ने 174.36% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 1 वर्ष में स्टॉक में 86.55% की बढ़ोतरी देखी गई है।

आपको बता दें कि इसी प्रकार से साल 2022 में अब तक स्टॉक ने 31.36% का रिटर्न दिया है। बीते तिमाही के दौरान कंपनी में 53.61% की प्रमोटर शेयरधारिता है। बता दें कि मुंबई में मुख्यालय वाली यह कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ रजिस्टर्ड है। वहीं अगर शेयर मार्केट की बात करें तो आने वाले दिनों में शेयर मार्केट में निवेशकों को अच्छी कमाई का अनुमान है।