newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Stock Market: शेयर बाजार की सुस्त शुरूआत, बाद में संभला शेयर बाजार, 300 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरूआत बुधवार को कमजोरी के साथ हुई, लेकिन जल्द ही प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) और निफ्टी (NIFTY) में तेजी आ गई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते सत्र से 300 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी करीब 85 अंकों की बढ़त रही।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरूआत बुधवार को कमजोरी के साथ हुई, लेकिन जल्द ही प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) और निफ्टी (NIFTY) में तेजी आ गई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते सत्र से 300 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी करीब 85 अंकों की बढ़त रही। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के शुरूआती रुझान मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई।

sensex

हालांकि, सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 262.52 अंकों यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 40,523.65 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 73.20 अंकों यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 11,886.70 पर बना हुआ था।

Share-market-sensex

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 89.42 अंकों की कमजोरी के साथ 40,171.71 पर खुला और 40,571.92 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,107.96 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 30.15 अंकों की कमजोरी के साथ 11,783.35 पर खुला और 11,898.10 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,777.70 रहा।

Share Market

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के जो रुझान मिल रहे हैं उनमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं।