newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन 2.0 : स्पाइसजेट के पायलटों को नहीं मिलेगा अप्रैल और मई महीने का वेतन

स्पाइसजेट ने बुधवार को अपने पायलटों को बताया कि उन्हें अप्रैल और मई के लिए वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा। एयरलाइन ने कहा कि जो लोग कार्गो उड़ानों का संचालन कर रहे हैं, उन्हें “ब्लॉक आवर फ्लो” के लिए भुगतान किया जाएगा।

नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने बुधवार को अपने पायलटों को बताया कि उन्हें अप्रैल और मई के लिए वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा। एयरलाइन ने कहा कि जो लोग कार्गो उड़ानों का संचालन कर रहे हैं, उन्हें “ब्लॉक आवर फ्लो” के लिए भुगतान किया जाएगा।

SpiceJet

ब्लॉक आवर फ्लो का मतलब है कि पायलट ने जितने बजे से विमान का पहिया हिलाया और जितने बजे तक विमान का पहिया स्थिर हुआ, वह समय। मतलब एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए यदि दो घंटे का समय लगा तो उसी समय का पैसा।

Jammu Kashmir Corona icon

स्पाइसजेट के फ्लाइट ऑपरेशन चीफ गुरचरण अरोड़ा ने एक ईमेल के जरिये पायलटों से कहा कि मौजूदा वक्त में हमारे 16 फीसद विमान और 20 फीसद पायलट ही उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अपने पांच मालवाहक विमानों और यात्री विमानों से माल ढुलाई करके यह उड़ानें भर रहे हैं।’

SpiceJet

उल्लेखनीय है कि कोरोन वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन है। इस दौरान सभी कमर्शियल और यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। अरोड़ा ने पायलटों से कहा, ‘हमें अप्रैल और मई 2020 तक कोई वेतन नहीं मिलेगा। हम में से जो लोग कार्गो विमान उड़ा रहे हैं, उन्हें ब्लॉक घंटों के लिए उड़ान भरने के लिए भुगतान किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में हम अपने विमानों का परिचालन 50 फीसद तक (मालवाहक और यात्री विमानों से मालवहन) और उड़ान भरने वाले पायलटों की संख्या 100 फीसद तक करेंगे।