newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market: शेयर बाजार में आई गिरावट, लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी

Share Market: कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरूआत शुक्रवार को कमजोरी के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 300 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी (Nifty) भी 80 अंक से ज्यादा गिरा।

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) शुक्रवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के साथ गिरावट पर शुरु हुआ। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 300 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी (Nifty) भी 80 अंक से ज्यादा गिरा। इसके साथ ही सुबह 9.38 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 271.63 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 43,085.56 पर कारोबार कर रहा था।

BSE

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 58.27 अंक नीचे फिसलकर 43,298.92 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 43,053.37 तक टूटा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 31.10 अंकों की कमजोरी के साथ 12,659.70 पर खुला और 12,607.70 तक फिसला।

sensex F1

बाजार के जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखी जा रही है। जानकार बताते हैं कि निवेशकों की नजर इस समय देसी कंपनियों के वित्तीय नतीजे पर भी बनी हुई है क्योंकि ओएनजीसी, टाटा स्टील समेत देश की 500 से अधिक कंपनियां चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे शुक्रवार को जारी करने वाली हैं।