newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में आई तेजी, 1300 अंक उछला सेंसेक्स

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा। सेंसेक्स 28,900 के उपर तक उछला।

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा। सेंसेक्स 28,900 के उपर तक उछला जबकि निफ्टी में 8,400 के उपर कारोबार चल रहा था।

sensex

सुबह 9.46 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1262.76 अंकों यानी 4.58 फीसदी की तेजी के साथ 28,853.71 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी में पिछले सत्र से 363.70 अंकों यानी 4.50 फीसदी की तेजी के साथ 8,447.50 पर कारोबार चल रहा था।

BSE

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1307.41 अंकों की तेजी के साथ 28,898.36 पर खुला और 28,963.25 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 362.50 की तेजी के साथ 8,446.30 पर खुला और 8,468.25 तक उछला।

Share market
अमेरिकी बाजार में सोमवार को जबदरस्त उछाल के बाद एशियाई बाजारों  में मंगलवार को तेजी रही।