शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, 495 अंक उछला सेंसेक्स

घरेलू शेयर (Share Market) बाजार में बीते दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को जबरदस्त रिकवरी आई। सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान पिछले सत्र से 495 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाकर एक बार फिर 49,000 के उपर चला गया और निफ्टी (Nifty) भी 14,400 के उपर तक चढ़ा।

आईएएनएस Written by: January 19, 2021 11:49 am

मुंबई। घरेलू शेयर (Share Market) बाजार में बीते दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को जबरदस्त रिकवरी आई। सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान पिछले सत्र से 495 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाकर एक बार फिर 49,000 के उपर चला गया और निफ्टी (Nifty) भी 14,400 के उपर तक चढ़ा। एशिया के अन्य बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ था।

sensex-1

सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे पिछले सत्र से 423.81 अंकों यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 48,988.08 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 116.80 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 14,398.210 पर बना हुआ था।

Share-market-sensex

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 336.40 अंकों की बढ़त के साथ 48,900.31 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,059.82 तक उछला जबकि निचला स्तर 48,859.85 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 80.35 अंकों की बढ़त के साथ 14,371.65 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,419.50 तक उछला जबकि निचला स्तर 14,364.50 रहा। जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी आई है।