newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से बढ़े बेरोजगारी के बीच अच्छी खबर, 40 हजार फ्रेशर्स को नौकरी देगी आईटी कंपनी TCS

दरअसल टीसीएस ने पूरे देश के कैम्पस से 40 हजार फ्रेशर्स को नौकरी देने का फैसला किया है। ये जानकारी कंपनी के ईवीपी और ग्लोबल एचआर हेड मिलिंद लक्कड़ ने सोमवार को दी। बता दें कि कंपनी ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब वह आर्थिक संकट से गुजर रही है

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच जहां तमाम कंपनियां छंटनी या कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर रही हैं, वहीं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने राहत की खबर दी है। दरअसल टीसीएस ने पूरे देश के कैम्पस से 40 हजार फ्रेशर्स को नौकरी देने का फैसला किया है। ये जानकारी कंपनी के ईवीपी और ग्लोबल एचआर हेड मिलिंद लक्कड़ ने सोमवार को दी। बता दें कि कंपनी ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब वह आर्थिक संकट से गुजर रही है

Tata Consultancy Services

पिछले साल भी कंपनी ने लगभग इतने ही फ्रेशर्स को हायर किया था। इस साल कंपनी की भर्ती इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि कोरोना संकट के बीच आर्थिक संकट से जूझ रही तमाम कंपनियां छंटनी कर रही हैं। लेकिन टीसीएस ने अपनी भर्ती योजना में कोई कटौती नहीं की है।

यही नहीं, टीसीएस ने अमेरिका में कैम्पस प्लेटमेंट इस साल दोगुना कर कम से कम 2,000 करने का निर्णय लिया है। टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने हाल में कहा था, ‘मांग के सकारात्मक माहौल को देखते हुए कंपनी लैटरल हायरिंग की धीरे-धीरे शुरुआत कर रही है। कोविड-19 की अनिश्चिततता की वजह से इस पर रोक लगी थी, लेकिन हम अपनी सभी पूर्व योजनाओं का पालन करेंगे।’

tata motors

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जारी नतीजों के अनुसार टीसीएस का अप्रैल से जून तिमाही में मुनाफा 13 फीसदी गिरकर महज 7,049 करोड़ रुपये रह गया है। यह काफी हद तक कोरोना से कामकाज को हुए नुकसान की वजह से हुआ है।