newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टेक महिंद्रा और एचसीएल ने ऑक्सीजन आपूर्ति में मदद की घोषणा की

भारत में कोविड (Covid India) की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस बीच प्रौद्योगिकी कंपनियों एचसीएल और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra and HCL) ने बुधवार को कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूत करने के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

नई दिल्ली। भारत में कोविड (Covid India) की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस बीच प्रौद्योगिकी कंपनियों एचसीएल और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra and HCL) ने बुधवार को कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूत करने के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा की है। टेक महिंद्रा की सीएसआर शाखा टेक महिंद्रा फाउंडेशन ने डेमोक्रेसी पीपुल्स फाउंडेशन की एक पहल मिशन ऑक्सीजन को अपना समर्थन देने की घोषणा की, ताकि पूरे भारत में ऑक्सीजन की आपूर्ति का अंतिम-मील वितरण सुनिश्चित किया जा सके।

साझेदारी यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि अस्पताल, नर्सिंग होम और चिकित्सा देखभाल सुविधाएं, विशेष रूप से टियर-2 शहरों में ऑक्सीजन तक तत्काल पहुंच प्राप्त हो। टेक महिंद्रा में ग्रोथ मामलों के प्रमुख और मुख्य रणनीति अधिकारी जगदीश मित्रा ने एक बयान में कहा, ” हमें विश्वास है कि हम मिलकर आपूर्ति श्रृंखला को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने में मदद कर सकते हैं और अस्पतालों में ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर की तत्काल पहुंच प्रदान कर सकते हैं एवं लंबे समय तक स्थायी ऑक्सीजन की सुविधा भी स्थापित कर सकते हैं।”

मिशन ऑक्सीजन डेमोक्रेसी पीपल फाउंडेशन द्वारा 250 उद्यमियों की भागीदारी के साथ एक पहल है, जिसने अपने प्रयासों के माध्यम से 36 करोड़ रुपये सफलतापूर्वक जुटाए हैं और पहले ही 1,000 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दान किए जा चुके हैं। इसकी ओर से 20 मई तक 5,000 और ऑक्सीजन जनरेटर दान किए जाएंगे। कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की संभावना भी जताई जा रही है। इस बीच इस संभावना के मद्देनजर इस पहल का लक्ष्य अस्पतालों को पीएसए प्लांट्स के प्रावधान को सक्षम करके आत्मनिर्भर बनाने पर भी है।

दूसरी ओर, एचसीएल ने कहा है कि वह 12,000 ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ दिल्ली सरकार का समर्थन कर रहा है, जिसमें प्रत्येक सिलेंडर की क्षमता 40 लीटर होगी। इसके साथ ही कंपनी 21 ऑक्सीजन प्लांट के लिए भी मदद करेगी, जिसमें एक ही समय में लगभग 1,500 मरीजों को सुविधा प्रदान करते हुए प्रति मिनट 8,800 लीटर ऑक्सीजन उत्पन्न होगी।

कंपनी ने कहा कि इनमें से दो रेडी-टू-यूज ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिन्हें फ्रांस से आयात किया गया है और इन्हें नई दिल्ली के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में स्थापित किया जाएगा।