newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PNG-CNG Price Hike: फिर बढ़े CNG-PNG के दाम, 10 दिन में दूसरी बार महंगी हुई गैस

PNG-CNG Price Hike: 10 दिन के अंदर दूसरी बार राजधानी-एनसीआर और अन्य जगहों पर सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इनकी कीमतों में करीब 2.50 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखने को मिला है। इससे पहले 2 अक्टूबर को इनके दाम बढ़े थे।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां बढ़ती मंहगाई ने आम लोगों की जेब पर डांका डाला हुआ है तो वहीं दूसरी ओर आईजीएल (IGL) की ओर से दूसरी बार PNG की कीमत में बढ़ोतरी की गई है जिसने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आईजीएल ने PNG के दाम दो रुपये की बढ़ोतरी की है। 10 दिन में ये दूसरी बार है जब पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। आईजीएल के मुताबिक घरेलू पीएनजी प्राइस की कीमत में दो रुपये प्रति एससीएम के दर से बढ़ोतरी की गई है। आज 13 अक्टूबर से ये नई कीमत जारी हो गई है। नई कीमतों के जारी होने के बाद गौतम बुद्ध नगर में पीएनजी के दाम 34.86/SCM होंगे।

petrol diesel price

इससे पहले 1 अक्टूबर को PNG की कीमत राजधानी दिल्ली में 2.10 रुपया प्रति यूनिट(प्रतिscm) महंगी की गई थी। नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में ये इसमें 2 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाया गया था। अब देश की राजधानी दिल्ली में PNG 33.01 रुपया प्रति यूनिट कर दी गई थी, वहीं, एनसीआर (NCR) में ये प्रति यूनिट 32.86 रुपया कर दी गई थी। वहीं अब एक बार फिर बढ़ोतरी के बाद नोएडा में पीएनजी के दाम 34.86/SCM होगा।

ये होगी नई कीमत

नए कीमतें लागू होने के बाद 13 अक्टूबर से दिल्ली में PNG 35.11 प्रति यूनिट।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में पीएनजी 34.86 रुपये प्रति एससीएम।
रेवाड़ी, करनाल में PNG की कीमत 33.92 रुपये प्रति एससीएम।
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 38.97 रुपये प्रति एससीएम होंगे।

CNG के दाम में भी बढ़ोतरी

PNG के साथ ही सीएनजी (CNG) की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। आज 13 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से सीएनजी की नई कीमत जारी हो गई है।
दिल्ली में सीएनजी के दाम- 49.76 रुपये प्रति किलो।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 56.02 रुपये प्रति किलो।
गुरुग्राम में CNG का दाम 58.20 रुपये प्रति किलो।

cng png
10 दिन के अंदर दूसरी बार राजधानी-एनसीआर और अन्य जगहों पर सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इनकी कीमतों में करीब 2.50 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखने को मिला है। इससे पहले 2 अक्टूबर को इनके दाम बढ़े थे।