Domestic LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी को मंहगाई का एक और झटका, पेट्रोल के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमत

Domestic LPG Cylinder Price Hike: दिल्ली- मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये हो गया है। पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 1000 में से केवल 2 रुपये कम देने होंगे।

रितिका आर्या Written by: October 6, 2021 10:00 am
Gas Cylinder Bulk Photo

नई दिल्ली। मंहगाई की मार झेर रहे आम आदमी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले ही पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी निराश था तो वहीं नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी ने जेब में कैंची चला दी है। आज बुधवार 6 अक्टूबर को नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 899 रुपये हो गई है। वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर के दाम 502 रुपये हो गए हैं।

cylender

इसके अलावा दिल्ली- मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये हो गया है। पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 1000 में से केवल 2 रुपये कम देने होंगे।

आपको बता दें, इसी साल 1 जनवरी को गैस सिलेंडर 694 रुपये का था लेकिन 1 सितंबर को इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद इसकी कीमत 884 रुपये हो गई। 17 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 15 दिन में 50 रुपये की महंगाई हुई।

Gas Cylinder

वहीं एक अक्टूबर कमर्शिंयल सिलेंडर के दाम बढ़े थे। 1 अक्टूबर केवल 19 किलो वाले कमर्शिकयल सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। फिलहाल राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्शिायल सिलेंडर 1736.5 रुपये का मिल रहा है। पहले ये 1693 रुपये का मिल रहा था।

Latest