newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ambani Family: फिर मिली अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस ने बाकायदा अंबानी परिवार को आश्वस्त किया है कि क़ॉल करने वाले को ना महज गिरफ्तार कर लिया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, अंबानी परिवार के आवास एंटिलिया के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

नई दिल्ली। एक बार फिर से अंबानी परिवार खौफ में है। रातों की नींद चैन सुख आराम से सब उड़ चुका है। भारी सुरक्षा के बावजूद भी अंबानी परिवार अपने कदम बाहर रखने से खौफ खा आ रहा है। खौफ का आलम कुछ ऐसा है कि उन्हें अपने निजी सुरक्षाकर्मियों पर भी एतबार नहीं हो पा रहा है। अगर आप पुरानी खबरों से वाकिफ होंगे तो उपरोक्त पंक्तियों को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या कहना चाह रहे हैं। दरअसल, अंबानी परिवार को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने बाकायदा परिवार के एक-एक सदस्य का नाम लेकर सबका काम तमाम करने की मुनादी पीट डाली है। जिसमें मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी और पुत्र आकाश अंबानी का नाम शुमार है। फिलहाल अंबानी परिवार ने धमकी भरे क़ॉल की जानकारी पुलिस को दे दी है।

Mukesh Ambani slips out of top 10 richest people list | मुकेश अंबानी हुए  दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, गौतम अडानी बने हुए है 13वें नंबर  पर | Patrika News

पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है। उधर, अंबानी परिवार की सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया गया है, लेकिन परिवार अभी-भी खौफ में है और यह खौफ लाजिमी भी है, चूंकि यह पहली मर्तबा नहीं है कि जब अंबानी परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी गई है, बल्कि इससे पहले भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। आपको बता दें कि सर एच एन रिलायंस इंडस्ट्री के नंबर पर फोन कर धमकी दी गई है। बहरहाल, धमकी देने वाले की तलाश जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में पुलिस मामले की जांच के बाद क्या कुछ कार्रवाई करती है और धमकी देने वाले का पता कब तक चल पाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

ध्यान रहे कि इससे पहले जिस शख्स ने अंबानी परिवार को धमकी दी थी। उसे पुलिस ने धर दबोचा था। धमकी देने वाले की पहचान विभु शर्मा के रूप में हुई थी, जो कि पेशे से ज्वैलर की दुकान का संचालक था। उधर , जब उससे ऐसा करने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की गई है, तो उसने कुछ भी बताने गुरेज ही किया। लेकिन, उसने यह कहकर सभी को हतप्रभ कर दिया था कि वो ऐसा करके सिर्फ और सिर्फ मजाक कर रहा था, लेकिन अब एक बार फिर से जिस तरह से अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है, उसके बाद से पुलिस एक्शन मोड में है।

मुकेश अंबानी ने कहा- 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा भारत - Indian  Economy will surpass Japan soon to become third largest GDP in world mukesh  ambani tuts - AajTak

पुलिस ने बाकायदा अंबानी परिवार को आश्वस्त किया है कि क़ॉल करने वाले को ना महज गिरफ्तार कर लिया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, अंबानी परिवार के आवास एंटिलिया के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अब ऐसी स्थिति में मामले को संज्ञान में लेने के बाद क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहे। ऩ्यूज रूम पोस्ट.कॉम