RBI के इस कदम से आर्थिक लेन-देन हुआ और आसान, जानिए कैसे

यह तो रही IMPS की बात, लेकिन NEFT के जरिए पैसे भेजने की सीमा की बात करें, तो न्यूनतम  कितनी भी रकम इसके जरिए भेज सकते हैं, लेकिन अधिकतम रकम अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। NEFT औरIMPS के अलावा आप RTGS के जरिए भी ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं।

सचिन कुमार Written by: October 8, 2021 6:23 pm
RBI

नई दिल्ली। लोगों को उनकी दैनिक आर्थिक गतिविधियों में सहूलियतें प्रदान करने की दिशा में केंद्र सरकार समेत अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा तरह-तरह के कदम उठाए जाते हैं। इसी क्रम में आरबीआई ने लोगों के आर्थिक लेने देन को सरल व सहज करने के लिए एक ऐसा ही कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक के हालिया फैसले में पैसा ट्रांसफर करने की सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब आप IMPS के जरिए 5 लाख रूपए तक रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं। बता दें कि पहले ये सीमा 2 लाख रूपए तक ही सीमित थी, लेकिन लोगों को आर्थिक गतिविधियों के दौरान हो रही समस्याओं को देखते हुए अब केंद्रीय बैंक की तरफ से यह फैसला किया गया है।

RBI

खैर, यह तो रही IMPS की बात, लेकिन NEFT के जरिए पैसे भेजने की सीमा की बात करें, तो न्यूनतम  कितनी भी रकम इसके जरिए भेज सकते हैं, लेकिन अधिकतम रकम अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। NEFT औरIMPS के अलावा आप RTGS के जरिए भी ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं। वहीं, अगर RTGS की बात करें तो इससे आप न्यूनतम 2 लाख रूपए से कम रकम नहीं भेज सकते हैं। इस तरह से यह आपके आर्थिक लेने देने को सरल व सुगम बना देती है।

PRESS TRUST OF INDIA

वहीं, अभी हाल ही में आरबीआई प्रमुख शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को स्थायी करने का फैसला किया था। इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया है। वर्तमान में रेपो रेट 4 फीसद पर बरकरार है। वहीं, रिवर्स रेट 3.5  फीसद पर बरकरार है। गौरतलब है कि सरकार की तरफ से लोगों को आर्थिक लेन देने के दौरान सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जाते हैं। इसी कड़ी में आरबीआई की तरफ से उठाया गया यह कदम अभी खासा चर्चा में है। इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से लगातार आर्थिक लेन देन को ऑनलाइन के जरिए ही संपन्न करने की बात कही जा रही है।

Latest