newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Scheme: महिलाओं पर केंद्रित इस सरकारी योजना के तहत मिलता है 20 लाख का लोन वो भी बिना गारंटी, जानिए क्या है ये स्कीम?

Government Scheme: इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के लोगों के लिए मजबूत संस्थानों का निर्माण करना है। ये योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए लाई गई है। इस योजना के अंतर्गत निर्मित संस्थानों के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों और महिलाओं को वित्तीय सेवाएं और आजीविका उपलब्ध कराना है।

नई दिल्ली। देश के ग्रामीण क्षेत्रों, और गरीब तबके के लोगों के विकास, उनकी आय में वृद्धि करने और उन्हें प्रशिक्षित कर बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से  केंद्र सरकार ने दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) की शुरुआत की। इसकी नींव 2011 में रखी गई। इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराने में सहायता हेतु बिना किसी गारंटी के लोन प्रदान किया जाता है। लोन की राशि 20 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके लिए स्वयं सहायता समूहों के बचत बैंक खाते को इससे जोड़ा नहीं जाता है और ना ही उन पर खाते में पैसा जमा करने पर जोर डाला जाता है। इसके अलावा, अगर स्वयं सहायता समूह पर मौजूदा लोन का 10 लाख रुपए से कम की धनराशि का बकाया है तो उन्हें भी इस बढ़ी हुई राशि का लाभ दिया जाता है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के लोगों के लिए मजबूत संस्थानों का निर्माण करना है। ये योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए लाई गई है। इस योजना के अंतर्गत निर्मित संस्थानों के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों और महिलाओं को वित्तीय सेवाएं और आजीविका उपलब्ध कराना है। इस योजना का संचालन केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध ना होने की वजह से हर साल बड़ी संख्या में ग्रामीण शहरों की ओर पलायन करते हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों से 1000 व्यक्तियों में से लगभग 26 लोग शहरों की ओर पलायन करते हैं। इस योजना के तहत पलायन को रोकने और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।