newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Annual Information Statement (AIS): जानिए, क्या होता है वार्षिक सूचना विवरण, सरकार ने क्यों किया लॉन्च?

Annual Information Statement: वार्षिक सूचना विवरण वह टूल है जिसके जरिए करदाताओं की तमाम आर्थिक गतिविधियों के बारे में कर विभाग को जानकारी मिलती है। वित्तीय वर्ष में एक करदाता के द्वारा क्या कुछ आर्थिक गतिविधि की जाती है।

नई दिल्ली। समय-समय पर वित्तीय गतिविधियों को सहज, सरल, स्पष्ट व सभी अवरोधों से विमुक्त करने की दिशा में केंद्रीय वित्त मंत्रालय समेत अन्य वित्तीय विभागों द्वारा अनेकों कदम उठाए जाते हैं, जिसके सुपरिणाम हम सभी के लिए हितकर साबित होते हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय पत्यक्ष कर बोर्ड की तरफ से करदाताओं की वित्तीय गतिविधियों को स्पष्ट करने की दिशा में वार्षिक सूचना विवरण (Annual Information Statement) लॉन्च किया गया है। वहीं अब लोगों के जेहन में इसे जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है कि आखिर ये क्या है और यह कैसे करदाताओं के लिए हितकर साबित हो सकता है, तो चलिए इस रिपोर्ट में हम आपको आपके जेहन में उठ रहे तमाम प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दिए चलते हैं।

income tax

 

क्या है वार्षिक सूचना विवरण? (What is a Annual Information Statement, AIS)

दरअसल, वार्षिक सूचना विवरण (Annual Information Statement) वह टूल है, जिसके जरिए करदाताओं की तमाम आर्थिक गतिविधियों के बारे में कर विभाग को जानकारी मिलती है। वित्तीय वर्ष में एक करदाता के द्वारा क्या कुछ आर्थिक गतिविधि की जाती है। अब इसकी जानकारी कर विभाग को वार्षिक सूचना विवरण के जरिए ही प्राप्त होगी। आयकर अधिनियम 1961 के तहत निर्धारित की गई रूपरेखा के तहत करदाता की तमाम जानकारी कर विभाग को प्राप्त होगी। वार्षिक सूचना विवरण के अंतर्गत एक करदाता वित्तीय वर्ष में किन-किन स्रोतों से आय अर्जित करता व किन स्रोतों से उसकी आय में कटौती होती है, उसकी विस्तृत जानकारी वार्षिक सूचना विवरण में समाहित होगी।

INCOME

हालांकि, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा किए गए उक्त पहल से पूर्व भी वर्तमान में कुल 26 वार्षिक सूचना विवरण सक्रिय हैं, जो कि करदाताओं के आय के स्रोत से लेकर उसके कर की कटौती के संदर्भ में विस्तृत जानकारी रखते हैं, लेकिन अब सरकार ने अपनी इस पहल को  विस्तार देने का मन बनाया है, जिसके तहत उक्त वार्षिक सूचना विवरण लॉन्च किया गया है, जिसमें करदाताओं के तमाम आय के स्रोतों वो कर कटौती  के संदर्भ में विस्तृत जानकारी समाहित होगी। इससे सरकार और करदाताओं के बीच जारी आर्थिक गतिविधियों में स्पष्टता आएगी। आइए, अब आगे जानते हैं कि आप कैसे वार्षिक सूचना विवरण (Annual Information Statement) को डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें वार्षिक सूचना विवरण को डाउनलोड? (How to download Annual Information Statement, AIS)

चरण  1 : सरकार के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in पर अपने खाते में लॉग इन करें।

चरण 2 : ‘सेवा’ टैब के अंतर्गत, ‘वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस)’ चुनें। आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा। ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें। आपको दूसरी वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा

चरण 3 : खुलने वाले वेब पेज टैब पर, ‘एआईएस’ चुनें।

चरण 4 : आपको दो विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा: करदाता सूचना सारांश (टीआईएस) या वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस)। यह उस वित्तीय वर्ष को भी दिखाएगा जिसके लिए AIS डाउनलोड किया जा रहा है, आपका पैन और नाम।

चरण 5 : एआईएस बॉक्स पर डाउनलोड एरो का चयन करें। एक पॉप-अप दिखाई देगा जो आपको एआईएस डाउनलोड करने के लिए प्रारूप का चयन करने के लिए कहेगा। स्टेटमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट और JSON यूटिलिटी में डाउनलोड किया जा सकता है।

पीडीएफ पासवर्ड से सुरक्षित है। डाउनलोड किए गए पीडीएफ को एक्सेस करने का पासवर्ड आपके पैन और जन्म तिथि का एक संयोजन है। उदाहरण के लिए, यदि आपका पैन AAAAA000A है और आपकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1991 है, तो PDF का पासवर्ड AAAAA0000A01011991 होगा।