newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तबलीगी जमात में शामिल हुए थे आगरा के 28 लोग, 6 का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव

राजस्थान के टोंक में 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, ये कोरोना मरीज़ों के करीबी हैं(जो तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे)। राजस्थान में मामलों की संख्या अब 138 है इसमें 2 इटली के नागरिक और 14 तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसकी तादाद तबलीगी जमात की वजह से बढ़ती जा रही है। बता दें कि देश के कई राज्यों से जमात के मरकज में शामिल होने आए लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है जो सरकार और देश की चिंता बढ़ा रही है। गौरतलब है कि अब यूपी के आगरा से 6 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Tablighi markaj up police

इसको लेकर आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि, “दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगरा के 28 लोगों में से 6 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। आगरा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई, जिनमें से 8 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।”

corona kit

देश अन्य राज्यों की बात करें तो मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है। एक 35 वर्षीय डॉक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है, आज उनका टेस्ट किया जाएगा। धारावी में जिस बिल्डिंग में वो मरीज़ रहता है उसको BMC ने सील कर दिया है।

UP Corona Case

वहीं राजस्थान के टोंक में 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, ये कोरोना मरीज़ों के करीबी हैं(जो तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे)। राजस्थान में मामलों की संख्या अब 138 है इसमें 2 इटली के नागरिक और 14 तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग हैं।