newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में नए कोरोना स्ट्रेन के 9 मामले आए सामने, संक्रमितों की कुल संख्या 82 हुई

देश में नए कोरोना स्ट्रेन (New Corona Strain) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को 9 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस नए स्ट्रेन से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। हालांकि ये नए मामले कहां-कहां से आए हैं इसकी जानकारी अभी स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दी है।

नई दिल्ली। देश में नए कोरोना स्ट्रेन (New Corona Strain) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को 9 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस नए स्ट्रेन से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। हालांकि ये नए मामले कहां-कहां से आए हैं इसकी जानकारी अभी स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दी है। आपको बता दें कि नए कोरोना स्ट्रेन के कुल मामले गुरुवार तक कुल संख्या 73 थी।

corona india2

नए स्ट्रेन के 9 मामले

आपको बता दें कि 5 जनवरी को 20 ऐसे नए मामले मिले थे जो पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी में मिले थे। पॉजिटिव निकलने वाले लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है, ताकि यह देखा जा सके कि उनके अंदर कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन है या फिर पुराना। अब कोरोना के नए स्ट्रेन के 9 केस सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 82 हो गई है। जो देश में चिंता का विषय है।

आज से यूके की उड़ान फिर शुरू

वहीं, इस स्ट्रेन के बीच आज वहां से उड़ान सेवा फिर से शुरू कर दी है। एयर इंडिया की पहली फ्लाइट में 246 यात्रियों को लेकर आ रही है। आपको बता दें कि कोरोना के इस नए स्ट्रेन के मिलने के बाद सरकार ने 23 दिसंबर को घोषणा की थी कि 31 दिसंबर तक दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स बंद रहेगी। जिसे बढ़ाकर 5 जनवरी कर दिया। लेकिन अब फ्लाइट्स फिर शुरु हो गई।

Air India

केजरीवाल का सरकार से आग्रह

इन सबके बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सरकार से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”केंद्र ने प्रतिबंध हटाने और ब्रिटेन की उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है। यूके में अत्यंत गंभीर स्थिति को देखते हुए, मैं केंद्र सरकार से 31 जनवरी तक प्रतिबंध का विस्तार करने का आग्रह करूंगा।”

”बड़ी मुश्किल से कोविड की स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है। ब्रिटेन की कोविड स्थिती बहुत गंभीर है। अब प्रतिबंध क्यों हटाए जा रहे हैं और हमारे लोगों को जोखिम में क्यों डाला जा रहा है।”