अध्ययन में हुआ खुलासा, शराब छुड़ाने वाली दवा कोरोनावायरस से लड़ने में मददगार

कोरोना के प्रकोप के बीच हर किसी की नजरें कोरोना की वैक्सीन और दवा पर टिकी हैं। ऐसे में अध्ययन में खुलासा हुआ है कि शराब छुड़ाने वाली दवा कोरोनावायरस से लड़ने में मददगार है।

Avatar Written by: August 7, 2020 3:41 pm
Disulfiram

नई दिल्ली। कोरोना के प्रकोप के बीच हर किसी की नजरें कोरोना की वैक्सीन और दवा पर टिकी हैं। ऐसे में अध्ययन में खुलासा हुआ है कि शराब छुड़ाने वाली दवा कोरोनावायरस से लड़ने में मददगार है।

Disulfiram

एक नए अनुसंधान के मुताबिक शराब की लत छुड़ाने वाली दवा डाइसलफिराम के उपयोग से सार्स- कोव-2 से निजात पाने में मदद मिल सकती है। रूस में नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी हायर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एचएसई) के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि संभावित इलाज के लिए कोरोना वायरस के संरचनामत्मक तत्वों को चुना जाना चाहिए जिनमें विकास के दौरान परिवर्तन की संभावना कम हो।

Corona Test

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि उत्परिवर्तन के प्रतिरोधी होने के अलावा एम प्रो कोरोना वायरस को रोकने में भी बड़ी भूमिका निभाता है जिसका मतलब है कि इसका अवरोध शरीर के अंदर वायरस को कमजोर करने या इसे पूरी तरह रोकने में सक्षम है। संभावित दवाओं को अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (एडीए) की तरफ से मंजूर दवाओं के डेटाबेस से लिया गया।

corona

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि शराब की लत छुड़ाने वाली दवा डाइसलफिराम सार्स कोव-2 से दो तरीके से लड़ता है। उन्होंने कहा कि पहला यह सह अवरोधक है और दूसरा यह कोविड-19 के लक्षणों को भी रोकता है जैसे यह घटे ग्लूटाथियोन को रोकने में काफी मदद करता है जो एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है।