बेंगलुरु के डॉक्टर ने कोरोना की दवा बनाने का किया दावा, सरकार से मांगी इजाजत

बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने दावा किया है कि उसने कोरोना की दवा बना ली है। इसको लेकर उस डॉक्टर ने सरकार से परमिशन भी मांगी है।

Avatar Written by: March 28, 2020 9:01 am
coronavirus in india

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर जहां पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है, और इस बीमारी की दवा बनाने पर शोध जारी है, वहीं बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने दावा किया है कि उसने कोरोना की दवा बना ली है। इसको लेकर उस डॉक्टर ने सरकार से परमिशन भी मांगी है। बता दें कि बेंगलुरु के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. विशाल राव का दावा है कि, कुछ दवाओं को मिलाकर नई दवा तैयार हुई है।

corona virus

डॉ. विशाल राव ने कहा कि साइटोकाइनिज की मदद से एक मिश्रण बनाया जा सकता है जिसे मरीजों में इंजेक्ट किया जा सकता है, जिससे उनका इम्यून सिस्टम फिर से जिंदा हो जाएगा। अभी ये शुरुआती स्थिति में है। हमने सरकार से इजाजत मांगी है। डॉ. विशाल राव ने बताया कि रिव्यू के लिए हमने सरकार के पास भी आवेदन किया है. इंसानी शरीर की कोशिकाओं में वायरस से लड़ने की क्षमता होती है।

Coronavirus outbreak in China

उन्होंने कहा कि कोशिकाओं में इंटरफेरॉन होते हैं जो वायरस से लड़ने में सहायक होते हैं। हालांकि, जब मरीज कोविड-19 से संक्रमित होता है तो उसकी कोशिकाओं से ये इंटरफेरॉन नहीं निकल पाते, जिससे उसका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और वायरस का असर बढ़ता चला जाता है।

Coronavirus

डॉ. रॉव ने आगे बताया कि हमारे शोध में हमने पाया है कि ये इंटरफेरॉन कोरोना वायरस से लड़ने में भी मददगार हैं। इसके लिए हमने साइटोकाइन्स का एक मिश्रण तैयार किया है जिसे कोरोना के मरीज के इलाज के लिए उसके शरीर में इंजेक्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह कोई वैक्सीन नहीं है और इससे कोरोना से संक्रमित होने से बचा नहीं जा सकता।