newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: कोरोना की रफ्तार पर लगी ब्रेक, 81 दिन बाद आए सबसे कम मामले

Corona Cases: नए आंकड़ों के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, भारत में 81 दिनों बाद 60,000 से कम नए मामले रिपोर्ट हुईं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.27% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22% है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के संकट के बाद अब राहत की खबरें सामने आने लगी हैं। बता दें कि पूरे भारत में 81 दिन बाद ऐसा मौका आया है जब कोरोना के मामले कम देखे गए हैं। गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के 58 हजार 419 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि ये आंकड़ें 81 दिन बाद सबसे कम आए हैं। वहीं इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,81,965 हो गई। इसके अलावा एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,576 दर्ज की गई है। जिसकी वजह से इस महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 3,86,713 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले एक दिन में 87 हजार 619 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 2,87,66,009 हो गई है। गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,29,243 है।

himchal corona

बता दें इस वक्त देश में सबसे अधिक कोरोना के केस केरल से आ रहे हैं। केरल में लगातार तीन दिनों से 10 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। शनिवार को भी केरल में 12,443 मामले सामने आए थे। वहीं इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां 8,912, तो वहीं तमिलनाडु में 8,183, कर्नाटक में 5,815 और आंध्र प्रदेश 5,674 हैं मामले दर्ज किए गए।

Agra Corona

वहीं नए आंकड़ों के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, भारत में 81 दिनों बाद 60,000 से कम नए मामले रिपोर्ट हुईं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.27% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22% है। वहीं टीकाकरण को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572 हुआ।