कांग्रेस नेता ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, बोरियत मिटाने के लिए देखिए क्या किया

बताया जा रहा है कि मंत्री कवासी लखमा बाबा सत्यनारायण के दर्शन करने के लिए कोसामनारा आश्रम पहुंचे थे बल्कि उनके साथ पूरा कुनबा था। इतना ही नहीं मंत्री के ठहरने के लिए एक बढ़िया थ्री स्टार होटल की व्यवस्था की गई और उनका पूरा काफिला भी वही था।

Avatar Written by: April 19, 2020 7:01 pm
Security personnel stops commuters

Madhya Pradesh, April 05 (ANI): Security personnel stops commuters during the nationwide lockdown amid Coronavirus pandemic, in Bhopal on Sunday. (ANI Photo)

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे वक्त में जब लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। तो वहीं कुछ ऐसे नेता भी है जो अपनी बोरियत दूर करने के लिए लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। ऐसा ही कुछ किया है छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने।

देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच भूपेश बघेल सरकार के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने अपनी बोरियत मिटाने के लिए महामारी नियम को ही तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मंत्री कवासी लखमा रायपुर से रायगढ़ की दूरी तय कर करके बाबा सत्यनारायण के दर्शन करने पहुंचे।

Kawasi Lakhma and Rahul Gandhi

जब पत्रकारों ने लॉकडाउन तोड़ने पर सवाल किया तो कवासी लखमा ने जवाब दिया, ‘मैं रायपुर में बैठे-बैठे बोर हो रहा था। तभी अचानक से रात में रायगढ़ आने की योजना बनाई और पहुंच गया।’

बताया जा रहा है कि मंत्री कवासी लखमा बाबा सत्यनारायण के दर्शन करने के लिए कोसामनारा आश्रम पहुंचे थे बल्कि उनके साथ पूरा कुनबा था। इतना ही नहीं मंत्री के ठहरने के लिए एक बढ़िया थ्री स्टार होटल की व्यवस्था की गई और उनका पूरा काफिला भी वही था।

Kawasi Lakhma

ऐसे समय में जब देश में महामारी का कहर बना हुआ है वहां कवासी का बोरियत मिटाने के लिए नियमों का उल्लंघन करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।

Latest