कोरोना के कहर के बीच इसके वैक्सीन को लेकर चीन से आई अच्छी खबर!

इस वैक्सीन को चीन में सबसे बड़ी बायो-वॉरफेयर साइंटिस्ट चेन वी और उनकी टीम ने बनाया है. जिन 108 लोगों पर परीक्षण किया जा रहा था. ये सभी लोग 18 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के हैं।

Avatar Written by: April 5, 2020 8:44 am
protection from coronavirus

नई दिल्ली। जहां एक तरफ दुनियाभर में कोरोना के कहर से लाखों लोग चपेट में आ रहे हैं तो वहीं चीन से इसके वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि चीन कोरोनावायरस के एक वैक्सीन बनाया है जिसका क्लीनिक ट्रायल शुरू किया था। इसकी परीक्षण कुछ इंसानों पर किया गया।

Corona nanomaterial

108 लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण किया गया जिसमें से 14 लोगों को वैक्सीन के परीक्षण की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया। आपको बता दें कि ये सारे परीक्षण चीन के वुहान शहर में किए गए थे। परीक्षण के बाद इन लोगों को मेडिकल निगरानी में रखते हुए घर भेज दिया गया है।

corona kit

इस वैक्सीन को चीन में सबसे बड़ी बायो-वॉरफेयर साइंटिस्ट चेन वी और उनकी टीम ने बनाया है. जिन 108 लोगों पर परीक्षण किया जा रहा था. ये सभी लोग 18 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के हैं। इन सभी लोगों को तीन समूहों में बांटा गया था। तीनों समूहों के लोगों को वैक्सीन की अलग-अलग मात्रा दी गई थी। इन सभी 108 लोगों को वुहान स्पेशल सर्विस हेल्थ सेंटर में क्वारनटीन किया गया है। इन सभी लोगों को तीन समूहों में बांटा गया था। तीनों समूहों के लोगों को वैक्सीन की अलग-अलग मात्रा दी गई थी। इन सभी 108 लोगों को वुहान स्पेशल सर्विस हेल्थ सेंटर में क्वारनटीन किया गया है।

coronavirus

इन लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित हो जाएगी यानी उनके शरीर में एंटीबॉडी बन जाएगा, उनके खून का सैंपल लेकर वैक्सीन को बाजार में उतार दिया जाएगा।

Latest