newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन कोरोना की उत्पत्ति की जांच पर डाल रहा अड़ंगा, WHO के विशेषज्ञों को वुहान जाने से रोका

China Corona: दक्षिण चीन(South China) में घने जंगलों से घिरी घाटियों में खदानों की सुरंग है जिसमें चमगादड़ों का जमावड़ा होता था। हाल ही में चमगादड़ों पर अनुंसधान करने वाली टीम यहां पहुंची तो उनके द्वारा एकत्र किए गए नमूनों को जब्त कर लिया गया।

नई दिल्ली। कोरोना से जहां पूरी दुनिया परेशान नजर आ रही है तो वहीं कोरोना की उत्पत्ति को लेकर चीन हमेशा से निशाने पर बना हुआ है। कुछ महीने पहले तक चीन का पक्ष लेने का आरोप झेल रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) का रुख अब चीन को लेकर बदलता नजर आ रहा है। बता दें कि कोरोना की शुरुआत का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम चीन के वुहान शहर का दौरा करना चाहती है, लेकिन इसको लेकर चीन अड़ंगा डाल रहा है। दरअसल विशेषज्ञों की टीम को चीनी सरकार चीन नहीं जाने दे रही है। चीन के इस रवैये पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से नाराजगी जताई है। बता दें कि चीन की इस मनमर्जी पर WHO ने दुख व्यक्त किया है। ट्वीट कर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन ने अभी कोरोना वायरस की उत्तपत्ति का पता लगाने गई टीम को वुहान जाने की अनुमति नहीं दी है। बता दें कि चीन के हुबे प्रांत के वुहान ही वो शहर है, जहां से कोरोना का पहला मामला सामने आया था।

Coronavirus china

बता दें कि जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तो चीन का वुहान शहर ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित था। शुरूआती रिपोर्ट में वुहान के मांस बाजार से इस बीमारी के फैलने की बात सामने आई थी। इस वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन का उल्टा ही कहना है। चीन भारत सहित दूसरे देशों को कोरोना प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहरा चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस मामले में चीन जाकर जांच करने की बात कर चुका है। लेकिन चीन इसके लिए तैयार नहीं है।

XI-JINPING-WHO-Chief-Tedros-Adhanom

दक्षिण चीन में घने जंगलों से घिरी घाटियों में खदानों की सुरंग है जिसमें चमगादड़ों का जमावड़ा होता था। हाल ही में चमगादड़ों पर अनुंसधान करने वाली टीम यहां पहुंची तो उनके द्वारा एकत्र किए गए नमूनों को जब्त कर लिया गया। यह जानकारी मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने दी। बता दें कि इस वायरस की वजह से दुनिया में अबतक 17 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।