कोरोना को मात देने का चीन ने खोज लिया तरीका? मरीजों को 99.9% सही करने का दावा

Avatar Written by: March 30, 2020 9:42 am
Corona nanomaterial

नई दिल्ली। कोरोना से मचे कोहराम में दुनियाभर में मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। इसके बीच चीन की तरफ से दावा किया जा रहा कि उसने कोरोना से लड़ने का तरीका खोज निकाला है। बता दें कि चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे नैनोमटेरियल को विकसित कर लिया है जो COVID-19 को डिएक्टिवेट करने में सक्षम है।

beijing corona

 

आपको बता दें कि ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने COVID-19 बीमारी से निपटने के लिए नया तरीका विकसित करने का दावा किया है। ये कोई दवा या यौगिक नहीं है बल्कि कुछ ‘नैनोमटेरियल’ है। अखबार में कहा गया कि उनके देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए एक ऐसा नैनोमटेरियल बनाया है जो COVID-19 वायरस को 96.5-99.9% तक अवशोषित और निष्क्रिय कर सकता है।

Corona nanomaterial

मेडिकल क्षेत्र के संबंध में ऐसे नैनोमटेरियल जिनमें एंजाइम की तरह विशिष्ट गुण पाए जाते हैं, उन्हें नैनोजाइम कहते हैं। नैनोमटेरियल का प्रयोग अलग-अलग प्रकार की निर्माण प्रक्रियाओं, उत्पादों और हेल्थकेयर जैसे कि पेंट, फिल्टर, इन्सुलेशन और ल्यूब्रिकेंट एडिटिव्स में होता है।

फिलहाल जैसा चीन की तरफ से दावा किया जा रहा, उसकी मानें तो COVID-19 को पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा और पूरी दुनिया राहत की सांस लेगी।