newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: भारत में पिछले 24 घंटे में आए 3.23 लाख नए मामले, एक दिन में हुईं 2,771 मौतें

Corona Case in India: बता दें कि अबतक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है। हालांकि अच्छी बात है कि इस महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी लाखों में है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कोहराम जारी है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, पिछले 24 घंटे में देशभर में तीन लाख से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 3,23,144 नए मामले आने के बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है। वहीं एक दिन में देशभर में 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। बता दें कि अबतक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है। हालांकि अच्छी बात है कि इस महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी लाखों में है। अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस की संक्रमण दर बढ़ती जा रही है। बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना की संक्रमण 35.02 फीसदी दर्ज की गई।

Coronavirus

बता कें पाया गया है कि, पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है तो वहीं ठीक होने वाले मामले तेजी पाई गई है।

वहीं दिल्ली में इस वायरस से मरने वालों की बात करें तो सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई। बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 380 लोगों ने जान गंवा दी है। वहीं एक दिन कोरोना के 20,201 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा देखें तो ये एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 14,628 की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले सोमवार तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

वहीं सोमवार को दिल्ली में अप्रैल महीने में सबसे कम टेस्टिंग हुई। माना जा रहा है कि इसी वजह से दिल्ली में एक दिन में 20 हजार के आसपास ही मामले आए। वहीं संक्रमण दर की बात करें तो दिल्ली में बीते दिन 35.02 फीसदी दर्ज हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में 24 घंटे में 57,690 कोरोना टेस्ट हुए जो अप्रैल के महीने में हुए टेस्ट का सबसे कम आंकड़ा है।

delhi corona

वहीं 11 अप्रैल को दिल्ली में सबसे ज्यादा 1,14,288 टेस्ट हुए थे। देश की राजधानी में सक्रिय मरीज़ो की संख्या 92,358 है। बता दें कि देश की राजधानी में संक्रमण के कुल आंकड़े 10,47,916 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 22,055 मरीज डिस्चार्ज हुए जिससे ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 9,40,930 हो गया है।