newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 35 हजार से अधिक, अबतक 1,147 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी से गुरुग्राम की ओर जाने वाले वाहनों को आज सुबह 10 बजे से गुरुग्राम बॉर्डर को पार करने की इजाजत नहीं होगी। केवल आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं, कुछ सरकारी कार्यालयों और आवाजाही ‘पास’ वाले वाहनों की आवाजाही में छूट दी गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार की सुबह तक कोरोना के मरीजों संख्या ने 35 हजार के आंकड़ें को पार कर लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में अबतक 35,043 कोरोना के मरीज पाए गए हैं। वहीं, इस महामारी के चलते मरने वालों की संख्या 1,147 पहुंच गई है।

telangana corona

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुना होने की रफ्तार लगातार घट रही है। अब देश में 11 दिन में रोगी दोगुना हो रहे हैं। लॉकडाउन से पहले यह अवधि 3.4 दिन थी। सरकार ने कहा कि 16 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां यह अवधि और भी ज्यादा है।

Jammu Kashmir Corona icon

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 3515 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसमें से 59 लोगों की मौत हुई है और 1094 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के नए मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि सात राज्यों में संक्रमण दोगुना होने की दर 11 से 20 दिन के बीच है। इनमें दिल्ली की दर 11.3, उत्तर प्रदेश 12, कश्मीर 12.2, ओडिशा 13, राजस्थान 17.8, तमिलनाडु 19.1 और पंजाब 19.5 दिन है।

love agarwal

इसके अलावा लव अग्रवाल ने निजी अस्पतालों में रैपिड टेस्ट से जांच किए जाने से संबंधित प्रश्न के उत्तर में कहा कि जांच और उपचार के प्रोटोकाल के तहत सिर्फ आरटी-पीसीआर टेस्ट ही इस्तेमाल किया जाता है। रैपिड टेस्ट की भूमिका सीमित है जो सर्विलांस एवं बीमारी के फैलाव को देखने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

Delhi Gurugram

फिलहाल कोरोना के रोकथाम और एहतियात के तौर पर पंजाब में लुधियाना के अमरपुरा रेड जोन को सील किया गया है और यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 480 मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी से गुरुग्राम की ओर जाने वाले वाहनों को आज सुबह 10 बजे से गुरुग्राम बॉर्डर को पार करने की इजाजत नहीं होगी। केवल आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं, कुछ सरकारी कार्यालयों और आवाजाही ‘पास’ वाले वाहनों की आवाजाही में छूट दी गई है।