10 राज्यों में केंद्रित है संक्रमण, देश में कोरोना से ठीक होनेवाले की संख्या 15 लाख से ज्यादा

अभी देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 6,34,945 है। कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट अब बढ़कर 69.33 प्रतिशत हो गया है।

Avatar Written by: August 10, 2020 3:20 pm
corona Virus

नई दिल्ली। कोरोना के मामले देश में बढ़कर अब 22 लाख से अधिक हो गए हैं। इसमें राहत की एक बात ये है कि इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मरीजों की संख्या से कम है। कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या ठीक हुए लोगों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। इसको लेकर रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई।

corona

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ‘भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है।’ यहां गौर देने वाली बात यह भी है कि अब देश में जो भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर मामले सिर्फ 10 प्रदेशों से हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि देश के 10 राज्यों में संक्रमण का प्रभाव ज्यादा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि ‘संक्रमण अभी भी 10 राज्यों में केंद्रित है, जिसकी कोरोना वायरस के नए मामलों में 80% से ज़्यादा की हिस्सेदारी है।

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश में कोरोना के कुल मामले 22 लाख 15 हजार 075 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने सक्रिय मामलों को लेकर बताया कि देशभर में कोरोना के 6 लाख 15 हजार 945 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा इनमें ठीक होने वालों की संख्या 15 लाख 35 हजार 744 है। वहीं इस जानलेवा बीमारी से 44 हजार 386 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62 हजार 064 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 मौतें हुई हैं।

Corona Pic

देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 2 प्रतिशत है। अभी देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 6,34,945 है। कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट अब बढ़कर 69.33 प्रतिशत हो गया है।

Corona Test

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि 9 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 2,45,83,558 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,77,023 सैंपल का टेस्ट 9 अगस्त को ही किया गया है।