newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के मामले 15 लाख के करीब, ठीक होने वालों की संख्या साढ़े नौ लाख से ज्यादा

देश में कोरोना के आंकड़े भले ही तेजी के साथ बढ़ रहे हों लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि, इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों से कहीं अधिक है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 15 लाख के करीब पहुंच गई है। जिस रफ्तार से आंकड़े बदल रहे हैं, उसको देखते हुए 29 जुलाई तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 15 से अधिक हो सकती है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़ें जारी किए हैं, उसके मुताबिक देशभर में कोरोना के कुल 14 लाख 83 हजार 157 मामले हो गए हैं।

Corona Doctors

आपको बता दें कि देश में कोरोना के 4 लाख 96 हजार 988 मामले अभी सक्रिय हैं तो वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 33 हजार 425 हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना के आंकड़े भले ही तेजी के साथ बढ़ रहे हों लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि, इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों से कहीं अधिक है।

Corona nanomaterial

गौरतलब है कि देशभर में अबतक कोरोना जैसी बीमारी से 9 लाख 52 हजार 744 लोग ठीक हुए हैं। वहीं इस हालात कोरोना की टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 27 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,73,34,885 है, जिसमें 5,28,082 सैंपलों का टेस्ट 27 जुलाई को किया गया।