Corona: देश में कोरोना के मामलों में आई है कमी, लेकिन रोजाना होने वाली मौतें अब भी 3 हजार से अधिक

Corona Case: स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,84,239 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,31,95,048 हुआ।

Avatar Written by: June 13, 2021 9:53 am
Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के भारत में कोरोना वायरस के 80,834 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस संख्या के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,94,39,989 हो गई है। वैसे ये राहत की बात तो है कि, देश में जहां पिछले महीने 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे, वहां पर अब एक लाख के नीचे नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि इस राहत के बीच परेशानी का सबब कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ें हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक दिन में देशभर में 3,303 नई मौतें हुई हैं। इसके बाद अब देश में कुल मौतों की संख्या 3,70,384 हो गई है। वहीं 1,32,062 नए डिस्चार्ज के बाद डिस्चार्ज मरीजों की कुल संख्या 2,80,43,446 हुई है। गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,26,159 है।

Coronavirus

बता दें कि कोरोना के मामलों के बीच देश में टीकाकरण का कार्य भी तेजी के साथ हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,84,239 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,31,95,048 हुआ।

UP CoronaUP Corona

वहीं कोरोना काल में डॉक्टरों की जान जाने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने ताजा रिपोर्ट में कहा है कि, अब तक 719 डॉक्टरों की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं दूसरी लहर में सबसे अधिक बिहार में 111 डॉक्टरों की जान गई है। आईएमए के मुताबिक इस तरह से कोरोना संक्रमण की दोनों लहरों में कुल 1467 डॉक्टरों की मृत्यु हुई है। यदि पिछले लहर की बात करें तो 748 डॉक्टरों की जान गई थी। बिहार के बाद दिल्ली ऐसा राज्य है जिधर अधिक डॉक्टरों की मौतें दर्ज की गई हैं यदि आंकड़ो की बात करें तो दिल्ली में 109, उत्तरप्रदेश में 79, राजस्थान 43, झारखंड 39 और आंध्रप्रदेश में 35 डॉक्टरों की जान गई हैं।