newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, एक दिन में आए 80 हजार के करीब नए मामले

टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(30 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,23,07,914 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,46,278 सैंपल कल(30 अगस्त) टेस्ट किए गए।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार इस तरह बेकाबू हो चुकी है कि अब हर रोज 75 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से सोमवार की दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78 हजार 512 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 971 दर्ज की गई है।

corona testing

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देशभर कोरोना के कुल मामलों की संख्या को लेकर बताया कि, अबतक देशभर में 36 लाख 21 हजार 246 कोरोना के मामले पाए गए हैं। वहीं इसके सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख 81 हजार 975 हो चुकी है। इस जानलेवा बीमारी की वजह से देशभर में 64 हजार 469 लोगों की जान जा चुकी है।

हालांकि इस महामारी से देशभर में ठीक होने वालों की संख्या भी राहत देने वाली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देशभर में अबतक 27 लाख 74 हजार 802 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(30 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,23,07,914 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,46,278 सैंपल कल(30 अगस्त) टेस्ट किए गए।

Corona Testing 30th August

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। राजधानी में रविवार को 2,024 नए केस सामने आए हैं, जबकि 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 1249 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। 50 दिन में सबसे ज्यादा नए केस रिकॉर्ड हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,73,390 पहुंच गया है। वहीं, अब तक 1,54,171 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,426 हो गई है।

Corona Pic

 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में 16,408 नए मामले सामने आने के साथ रविवार को कुल आंकड़ा बढ़ कर 7,80,689 पहुंच गया है। वहीं, 296 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 24,399 हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुंबई में रविवार को 1,237 मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,44,626 हो गए हैं।