newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : विदेशी आंकड़ों से मिला संकेत, अगर गर्मी हुई तो कम हो जाएंगे कोरोना के मरीज!

चीन की बात करें तो चीन में पारा है 13 डिग्री जहां मामले आए करीब 82 हजार और 3174 से अधिक मौत हुई। स्पेन में भी पारा 4 डिग्री पर लुढका है जहां मामले आए 57 हजार 800 और 4365 मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। अकेले इटली में शुक्रवार को 919 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। फिलहाल कोरोना को लेकर एक खबर ऐसी भी आ रही है जिससे थोड़ी आस जगी है कि इससे राहत मिल सकती है। बता दें कि विदेशी आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि अगर गर्मी पड़े तो कोरोना के मरीजों में कमी आ सकती है।

coronavirus in india

ऐसा इसलिए भी क्योंकि दुनिया के तमाम देशों पर अगर आप नजर डालें तो पाएंगे कि जिन देशों में तापमान बहुत नीचे रहा, वहां कोरोना का कहर काफी ज्यादा रहा बल्कि गरीब होने के बावजूद गरम मौसम वाले देशों पर कोरोना के वायरस की मार कम रही। अगर कोरोना पर वाकई गरमी का ऐसा असर होता है तो अप्रैल का महीना भारत के लिए अच्छा हो सकता है।

अबकी बार मार्च में 120 साल का रिकॉर्ड टूट गया। ऐसी बारिश मार्च ने 120 साल में कभी देखी नहीं थी। बार-बार की बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण है लेकिन अगले 24 घंटे में ये आगे निकलेगा और ठंड पीछे रह जाएगी। 21 दिन के लॉकडाउन से जब हिंदुस्तान बाहर निकलेगा तो पारा चढ़ा होगा क्योंकि 4 अप्रैल तक ही दिल्ली समेत पश्चिमी भारत में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा।

coronavirus

गौरतलब है कि सूडान में औसत तापमान 52 डिग्री है। वहां कोरोना के 3 मामले आए और मौत एक हुई है। ऐसे ही  इराक में औसत पारा 48 डिग्री के करीब होता है। वहां कोरोना के 382 मामले निकले और मौत 36 हुई। तो वहीं सऊदी अरब में औसत तापमान 50 डिग्री के करीब होता है जहां कोरोना के 1012 मामले आए और मौत तीन की हुई।

अगर आप ओमान की बात करें तो वहां तापमान 50 डिग्री के करीब होता है और वहां कोरोना के मामले 109 आए लेकिन मौत किसी की नहीं हुई। मलेशिया में औसत तापमान तीस डिग्री के करीब होता है जहां कोरोना के मामले आए 2031 और मौत 24 हुई।

इसके अलावा जिन देशों में कोरोना के मरीज ज्यादा और मौत भी ज्यादा हुई है, उन देशों में तापमान 15  डिग्री सेल्सियस या उससे कम पाया गया है। जैसे इटली में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है जहां कोरोना के 80 हजार 500 से ज्यादा मामले आए और 8215 मौत हो चुकी है। फ्रांस में पारा 8 डिग्री पर है जहां मामले 29 हजार 500 से ज्यादा आए और 1696 मौत हुई। वहीं अमेरिका में तापमान 12 डिग्री जहां मामले आए करीब 86 हजार और 1302 मौत हो चुकी है।

चीन की बात करें तो चीन में पारा है 13 डिग्री जहां मामले आए करीब 82 हजार और 3174 से अधिक मौत हुई। स्पेन में भी पारा 4 डिग्री पर लुढका है जहां मामले आए 57 हजार 800 और 4365 मौत हो चुकी है।

हिंदुस्तान में देखें तो अभी औसत पारा 28 डिग्री के करीब है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। भारत में आबादी के लिहाज से कोरोना का कहर बहुत हद तक नियंत्रित है। सरकार की कोशिश इसको पूरी तरह रोकने की है। मौसम से कोरोना के संबंधों पर अभी और भी शोध जारी है। उनसे पता चलेगा कि ये महज इत्तफाक है या कोई सीधा नाता।