newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देशभर में 50 लाख के करीब कोरोना के मामले, हुईं 80 हजार से अधिक मौतें

इस महामारी(Epidemic) से हुई मौत का आंकड़ा देखें तो 80 हजार 776 लोग की जान देशभर में जा चुकी है। गौरतलब है कि, देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना(Corona) से हो रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कुल मामले अब पचास लाख के करीब पहुंच चुके हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 49 लाख 30 हजार 237 हो चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83 हजार 809 नए मामले सामने आए और 1,054 मौतें हुई हैं।

tamilnadu corona

देश में कुल मामलों में करीब 9 लाख 90 हजार 061 मामले सक्रिय हैं, तो वहीं इस वायरस से 38 लाख 59 हजार 400 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल इस महामारी से हुई मौत का आंकड़ा देखें तो 80 हजार 776 लोग की जान देशभर में जा चुकी है। गौरतलब है कि, देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 79,292 मरीज ठीक भी हुए हैं।

corona vaccine trial

इसके अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि, भारत में मृत्यु दर (1.64%) वैश्विक औसत मृत्यु दर (3.2%) और कई देशों की मृत्यु दर की तुलना में सबसे कम है। कोरोना संकट के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(14 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,83,12,273 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,72,845 सैंपल कल टेस्ट किए गए। कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।

corona death

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।