newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के मरीजों में हुई बढ़ोत्तरी, संख्या पहुंची 2500 के पार

देश के कई राज्यों में मरीजों की संख्या में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के पांच नए मामले पाए गए हैं। ये वो लोग हैं जो दिल्ली से आए तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए थे।

नई दिल्ली। कोरोना के मरीजों की संख्या में अब रफ्तार के साथ इजाफा देखने को मिल रहा है। निजामुद्दीन की तबलीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से यह आंकड़ें तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार की सुबह 7 बजे तक देश में 2511 कोरोना मरीज हो चुके थे तो वहीं मरने वालों की संख्या 69 पहुंच चुकी थी।

देश के कई राज्यों में मरीजों की संख्या में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के पांच नए मामले पाए गए हैं। ये वो लोग हैं जो दिल्ली से आए तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए थे। इसी के साथ राज्य में कुल केस की संख्या 138 पहुंच गई है।

कोरोना के मरीजों की संख्या पर लगाम लगाया जा सके और इसे तीसरे फेज जाने से रोका जा सके इसके लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी लेकिन कुछ दिन पहले तबलीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से मामले और खराब कर दिया है।

corona

ऐसे में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को साफतौर पर निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के खिलाफ डीएम एक्ट, आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाए।

Delhi Lockdown

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।पत्र में कहा गया है कि लॉकडाउन उपायों के उल्लंघन पर अधिकारियों द्वारा डीएम अधिनियम और आईपीसी के प्रावधानों के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।