कोरोना के प्रकोप के बीच आई राहत की खबर, रिकवरी रेट 61.53% पहुंचा

पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 16883 कोविड-19 के रोगी कोरोना वायरस के उपचार के बाद ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 4,56,883 हो चुकी है।

Avatar Written by: July 8, 2020 7:00 pm
corona test

नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, जहा एक तरफ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7 लाख 4 हजार 417 हो गई तो वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 20 हजार 642 हो गई है। हालांकि इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि, देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने का दर बेहतर होता जा रहा है।

corona medicine

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 16883 कोविड-19 के रोगी कोरोना वायरस के उपचार के बाद ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 4,56,883 हो चुकी है। इस दौरान कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर दिनों दिन बढ़ रही है। आज इसने 61.53% के आंकड़े को छुआ है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 7 लाख का आंकड़ा पार करके चिंताजनक स्थिति पर पहुंच रहे हैं। दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्‍यों में तो दिनोंदिन बड़ी संख्‍या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। अब ऐसी आशंका जताई गई है कि अगर ऐसे ही ये मामले बढ़ते रहे तो कर्नाटक और तेलंगाना देश में अगले कोविड-19 के हॉटस्‍पॉट बन सकते हैं।

Corona Test

देश में इस समय कोरोना के हॉटस्‍पॉट राज्‍य हैं महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु और दिल्‍ली। इनमें तीन कारक एक समान हैं। ये हैं- कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में तेज वृद्धि दर, उच्च पॉजिटिविजटी रेट और शहर का एक बड़ा इलाका या केंद्र जहां बड़ी संख्‍या में मामले बढ़ रहे हैं। इन तीनों राज्‍यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की देश के कुल मामलों में हिस्‍सेदारी 60 फीसदी के करीब है।