newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कम नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 76 हजार से अधिक नए मामले

टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अुनसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल (28 अगस्त) तक कोरोना वायरस(Corona Virus) के लिए कुल 4,04,066,09 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,28,761 सैंपल कल(28 अगस्त) ​टेस्ट किए गए।

नई दिल्ली। कोरोना के सक्रिय मामले देशभर में भले ही कम हों लेकिन एक दिन में 70 हजार से अधिक नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। कोरोना की रफ्तार अगर ऐसी ही रही तो सरकार की परेशानी जरूर बढ़ जाएगी। शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76 हजार 472 नए मामले सामने आए और 1,021 मौतें दर्ज की गई हैं।

Mangal Pandey

देश में कोरोना के कुल मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, देशभर में अबतक कोरोना के 34 लाख 63 हजार 973 मामले पाए गए हैं। वहीं इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख 52 हजार 424 है। फिलहाल कुल मामले साढ़े 34 लाख से अधिक हैं लेकिन इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 26 लाख 48 हजार 999 हैं।

Corona test report

आपको बता दें कि इस जानलेवा महामारी की वजह से देशभर में अबतक कुल 62 हजार 550 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अुनसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल (28 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,04,066,09 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,28,761 सैंपल कल(28 अगस्त) ​टेस्ट किए गए।

वहीं कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने दुनिया को आगाह किया है कि सर्दियों में कोरोना का प्रकोप और बढ़ेगा। संगठन का कहना है कि, सर्दियों में अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी और मृत्यु दर में भी इजाफा होगा। इसका मतलब ये हुआ कि, कोरोना के कंट्रोल को लेकर हो रहे दावों पर भरोसा करना, अभी जल्दबाजी होगी।

CORONA WHO

बता दें कि यूरोप में डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा, ‘सर्दियों में युवा लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे हम गैरजरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है। इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी।’