देश में कोरोना रफ्तार तेज, एक दिन में आए 55 हजार से अधिक नए मामले

देश में अब हर दिन करीब 45 से 50 हजार के बीच मामले आ रहे हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख के पार हो गए हैं और अब तक इस वायरस से 35 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।

Avatar Written by: July 31, 2020 9:28 am
mp corona

नई दिल्ली। कोरोना ने देश में अपनी रफ्तार बढ़ा ली है। एक दिन में आने वाले मामलों के हिसाब से शुक्रवार को सबसे बड़ी बढ़त देखने को मिली। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 16 लाख 38 हजार 871 हो गई है। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 35 हजार 747 है।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 55 हजार 079 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 5 लाख 4 हजार 318 सक्रिय मामले हैं तो इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख 57 हजार 806 हो गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, 30 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,88,32,970 है, जिसमें 6,42,588 सैंपलों का कल यानी गुरुवार को टेस्ट किया गया।

Coronavirus

बता दें कि भारत में कोरोना वारयस तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना का कहर भारत में इतना फैल रहा है कि दुनिया के कई देशों से हम आगे निकल मौत के मुंह की तरफ जा रहे हैं।

n 95 mask

देश में अब हर दिन करीब 45 से 50 हजार के बीच मामले आ रहे हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख के पार हो गए हैं और अब तक इस वायरस से 35 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। मौत का आंकड़ा इतना अधिक हो गया है कि भारत इटली को पीछे छोड़ पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।