देश में कोरोना के कुल मामले 20 लाख के पार, एक दिन में सामने आए 62 हजार से अधिक मामले

टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, 6 अगस्त तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 2,27,24,134 है जिसमें 5,74,783 सैंपलों का टेस्ट 6 अगस्त को किया गया।

Avatar Written by: August 7, 2020 10:14 am
uttrakhand corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना की संख्या ने छलांग लगाते हुए 20 लाख के आंकड़ें को पार कर लिया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि,  पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 62 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 904 दर्ज की गई।

Corona nanomaterial

देश में अबतक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20 लाख 27 हजार 075 हो चुकी है। वहीं इसमें  6 लाख 07 हजार 384 मामले सक्रिय है। फिलहाल इस महामारी से अबतक 13 लाख 78 हजार 106 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल कोरोनावायरस की वजह से देश में 41 हजार 585 लोगों की जान जा चुकी है।

corona vaccine trial

वहीं टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, 6 अगस्त तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 2,27,24,134 है जिसमें 5,74,783 सैंपलों का टेस्ट 6 अगस्त को किया गया।

mp corona

पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की मौत में से 334 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके अलावा तमिलनाडु में 112, कर्नाटक में 100, आंध्र प्रदेश में 77, पश्चिम बंगाल में 61, उत्तर प्रदेश में 40, पंजाब में 29, गुजरात में 23, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान और तेलंगाना में 13-13, दिल्ली में 11 और जम्मू-कश्मीर तथा ओडिशा में 9-9 लोगों की मौत हुई है।

Latest